बस्ती 8 जून 2024। बस्ती शुगर मिल पर कर्मचारियों का लगभग 15 करोड रुपए का बकाया है इसको लेकर आज शिव शक्ति चीनी मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यमणि चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज कर्मचारियों ने मिल परिसर में धरना दिया। इसके बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए सूर्यमणि चतुर्वेदी ने बताया कि मिल काफी दिनों से बंद चल रही है बजाज मिल प्रबंधन कर्मचारियों का बकाया भुगतान नहीं दे रहा है जबकि जिला प्रशासन ने मिल प्रबंधन पर भुगतान करने का आदेश भी दिया है। लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने आगे बताया कि अब तक मिल प्रबंधन द्वारा करीब 200 ट्रक स्क्रैप जो कि लगभग 25 करोड रुपए का है प्रबंधन द्वारा बेचा जा चुका है। जिसमें तहसील में केवल 5 करोड रुपए जमा कराए गए हैं बीती रात इसी सदमे में मिल श्रमिक छोटेलाल की हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी मिल प्रबंधन पर करीब 10 लख रुपए का मिल श्रमिक का बकाया है आगे कहा की जिलाधिकारी महोदय द्वारा 10 बिंदु पर समझौता हुआ था लेकिन किसी भी बिंदु पर मिल प्रबंधन खरा नहीं उतर रहा है । उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती हम लोग धरने पर अनवरत बैठे रहेंगे और मिल का कोई भी सामान बाहर नहीं जाने देंगे।
बकाया भुगतान की मांग को लेकर मिल कर्मचारियों ने बस्ती शुगर मिल परिसर पर दिया धरना।