मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चे को बीटेक की पढ़ाई के लिए 20000 की सहायता दी

 मुम्बई,12 अगस्त 2024-मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो अपने समुदाय के होनहार बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है इसी क्रम में आज मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट ने एक होन हार छात्र, समीर अहमद (नाम बदला हुआ), को उसकी बी.टेक की पढ़ाई के लिए ₹20,000 की सहायता दी। इस पर मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट इंजीनियर रियाजुद्दीन ने कहां की यह मदद सिर्फ एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि हमारे समुदाय के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का एक प्रयास है।


हम मानते हैं कि शिक्षा से हम सबका भविष्य बेहतर हो सकता है। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का विश्वास है कि शिक्षा से व्यक्ति और समाज मजबूत होते हैं। इसके साथ-साथ हम स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर भी बेहतर कार्य कर रहे हैं हमारी संस्था मुंबई ही 

 नहीं हिंदुस्तान के नौ राज्यों में हम बेहतर कार्य कर रहे और जिला ,तहसील, ब्लाक, स्तर पर कमेटियों का गठन कर मनिहार बिरादरी का पूरा डाटा इकट्ठा कर रहे है अब तक ऑनलाइन 10000 से अधिक सदस्य इस ट्रस्ट से जुड़ चुके हैं ऑफलाइन लाखों की तादाद में लोग जुड़ चुके हम सब का jशुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस काम में साथ दिया। हम और लोगों से भी जुड़ने की अपील करते हैं ताकि मिलकर हम आने वाली पीढ़ी के लिए नए मौके बना सकें।मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट (MWT) एकमात्र मनिहार  सामुदायिक संगठन है जिसके पास पारदर्शी कार्य और लेखा परीक्षा के कारण आयकर विभाग, भारत सरकार से 80G /12A प्रमाण पत्र मौजूद है।*