यासिर अहमद को मनिहार वेलफेर ट्रस्ट गोरखपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया


         बस्ती, 15अक्टूबर 2024। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक डॉ० के०एन0 मोदी फाउन्डेशन गोरखपुर मोहद्दीपुर गोरखपुर में  एडवोकेट रियाजुद्दीन राष्ट्रीय महासचिव के दिशा निर्देशन में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट रियाजुद्दीन राष्ट्रीय महासचिव ने किया।
        बैठक में संगठन की गतिशीलता पर विचार किया गया साथ ही संगठन को और सशक्त बनाने के लिए भारी फेर बदल किया गया। जिसमे मेराज सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव, मोहम्मद शहंशाह आलम को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद अय्यूब एडवोकेट व असरफ अली को सचिव, अब्दुल रहमान को राष्ट्रीय एडवाइजर, यासिर अहमद को जिलाध्यक्ष गोरखपुर व अब्दुल मजीद को जिला उपाध्यक्ष, किताबुद्दीन को जिला अध्यक्ष देवरिया बनाया गया।
            इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारा संगठन जमीनी स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य पर बेहतर कार्य कर रही हैं हमें जिला तहसील ब्लाक पंचायत स्तर पर एकजुट होना होगा तभी हम अपने मिशन को आगे बढ़ा पाएंगे। राष्ट्रीय सलाहकार मोहम्मद शकील ने कहा कि बहुत जल्द ही जिला, ब्लाक व तहसील स्तर पर संगठन मजबूत किया जायेगा। बैठक में ट्रस्ट मे आय बढ़ाने पर विचार किया गया। जो मासिक शुल्क डोनेशन के रूप में हर माह दिया जाता था उस पर भी जोर दिया गया। इसी क्रम में मेराज सिद्दीकी ने कहा हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है हम अपने कर्तव्यों के प्रति कटिबद्ध है और बहुत जल्द प्रदेश के सभी जिलों का कमेटी गठित कर लिया जाएगा।
         इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शहंशाह आलम ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसकी पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करूंगा।
          नये पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में मोहम्मद एजाज, अतिकुर्रहमान, मोहम्मद शकील,हाजी महमूद आलम  शमसुद्दीन, अब्दुल अजीज, मो0 वासिफ, मो0 इब्राहिम, मो0 आसिफ, मो0 शंजुम, अनवर अली, मो0 कलीम, मो0 अनीस, मो0 अर्श, मो0 असलम, सनाउर्रहमान, यासीन, मो0 अकरम, मो0 आरिफ, जावे आहमद, मो0 आजम, डा0 परवेज, मो0 याकूब, अब्दुल हमीद, तौफीक, इस्माइल, इसराइल, मो0 जैद आदि लोग शामिल रहे।