बस्ती के बेटी ने मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में 90%अंक ल कर जिले का मान बढ़ाया
बस्ती 14जून 2025, बस्ती वेलफेयर ट्रस्ट उत्तप्रदेश के सचिव एडवोकेट मोहम्मद अय्यूब की सुपुत्री लुबना अय्यूब ने एमएचए प्रथम वर्ष की परीक्षा में 90% अंक अर्जित कर बिरादरी एवं जिले में सम्मान बढ़ाया। लुबना अय्यूब उक्त शिक्षा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर रही है। जबकि उनकी बीच बीच में स्वास्थ काफी खराब रहा है। फिर भी हिम्मत नहीं हारी और 90%हासिल किया। आज मनिहार समाज एवं मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट उनके जज्बे को सलाम करता है। यह बधाई की पात्र है बधाई देने वालों में राष्ट्रीय महा सचिव एडवोकेट रियाजउद्दीन मनिहार , प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बाक़ी, प्रदेश महासचिव मेराज, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शहंशाह आलम, प्रदेश सचिव महमूद आलम, जिला अध्यक्ष अनवर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ ,नमोहम्मद आसिफ, हाजी अब्दुल कलीम ,समसुद्दीन मोहम्मद अनीस ,मोहम्मद अफजल ,शाहनवाज, आदि लोगों ने बधाई दिए