विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के अंतर्गत यात्रियों को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया

 बस्ती 31 मई 2025,  बस्ती रेलवे स्टेशन पर हरिशंकर स्वास्थ्य निरीक्षक बस्ती के नेतृत्व में यात्रियों के  बीच जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस निविदा स्वच्छता कर्मचारी विभागीय कर्मचारी खानपान विक्रेता के सहयोग से रैली निकाली गई इस रैली के माध्यम से या



त्रियों को गीला  कूड़ा हरे डस्टबिन में सुखा कूड़ा  नीला डस्टबिन में घातक कूड़ा पीले डस्टबिन में डालने एवं पेड़ लगाए प्लास्टिक हटाए के नारे लगाकर रैली निकाली गई बस्ती स्टेशन पर स्थित मियांबाकी   जंगल के रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाकर मियां बाकी जंगल से कूड़ा कचरा साफ करवाया  इस अवसर पर  सुपरवाइजर अमरनाथ पाठक भी मौजूद रहे l